शादी के बाद पत्नी ने किया शारीरिक संबंध से इनकार, पति ने लगाई मेडिकल जांच की गुहार

ललितपुर। थाना सौजना क्षेत्र एक गांव निवासी युवक ने अपनी पत्नी सहित ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। पीडित पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने शादी के बाद उसे पति मानने से इनकार कर दिया और शारीरिक संबंध बनाने से साफ मना कर दिया। उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने न केवल वैवाहिक दायित्व निभाने से इनकार किया, बल्कि उसने यह भी स्वीकार किया कि वह कभी संतान जन्म नहीं दे सकती। पीडि़त पति का दावा है कि उसकी पत्नी के माता-पिता ने विवाह से पूर्व उसकी शारीरिक स्थिति छुपाई और जान-बूझकर धोखाधड़ी की। पीडि़त ने यह भी बताया कि जब उसने पत्नी की मेडिकल जांच की मांग की, तो उसकी पत्नी और उसके परिजनों ने झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। उसने पत्नी पर धोखे से शादी रचाने, गुप्त अंग की जानकारी छुपाने और मानसिक प्रताडऩा देने का आरोप लगाते हुए मेडिकल जांच की मांग की है।