विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ललितपुर। जनपद के थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम नंदवारा निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस वहीं मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम नंदवारा निवासी 22 वर्षीय आशीष पुत्र माधव सिंह ने अज्ञात कारण के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।