थाना बार पुलिस पर गंभीर आरोप, महिला की रिपोर्ट नहीं दर्ज की, उल्टा राजीनामा का बना रही दबाव

ललितपुर । जनपद के थाना बार क्षेत्र के ग्राम बरौदाडौंग की रहने वाली एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके साथ छेड़छाड़ जैसी घिनौनी घटना के बावजूद थाना पुलिस ने आज तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उल्टा उसे आरोपी से समझौता करने का दबाव दिया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि विगत 3 को रात लगभग 8 बजे वह घर पर अकेली थी, तभी गांव का ही निवासी युवक उसके घर में घुस आया और उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और जब पीड़िता के पति व परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता ने घटना की जानकारी 4 अगस्त को सुबह 7 बजे थाना बार पहुंचकर दी, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर लेने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि थाना बार के हल्का इंचार्ज आरोपी से मिलीभगत कर पीड़िता पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। और अगर उसने समझौता नहीं किया तो उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा।
महिला ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, पुलिस महानिदेशक, आईजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी मण्डल, पुलिस अधीक्षक ललितपुर और सीओ तालबेहट को भी 5 अगस्त को रजिस्टर्ड डाक द्वारा शिकायती पत्र भेजे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उसकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल नहीं भेजा गया और हल्का इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और आरोपी की होगी।