उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक को बांधी राखी, पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

ललितपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पुलिस लाइन में छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस जवानों को राखी बांधकर त्योहार मनाया। छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांधते हुए पुलिसकर्मियों के दीर्घायु एवं सुरक्षा की कामना की।
पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर पुलिस लाइन में उत्साहपूर्ण माहौल रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के अटूट संबंध और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है, और जब बहनें पुलिस को राखी बांधती हैं तो यह आपसी विश्वास और समाज में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।