कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन की छात्राओं ने बनाई आकर्षक तिरंगा राखी

●विद्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व,
बहिनों ने भाईयों की कलाई पर बांधी राखी –
( ललितपुर) रक्षाबंधन का पर्व परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन की छात्राओं ने कला अनुदेशक यशोदा एवं सहायक अध्यापिका अंजूलता वर्मा के निर्देशन में विद्यालय में हस्तनिर्मित” राखी सजाओं प्रतियोगिता “आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने बहुत आकर्षक राखियां बनाई।विद्यालय की छात्रों को राखी बांधकर अनूठे पर्व को मनाया।विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को राखी बांधकर एवं टीका लगाकर आर्शीर्वाद दिया।राखी प्रतियोगिता में छात्रा प्रिंसी पाल,भागवती कुशवाहा,मोहनी चंदेल, खेमकुंवर
,क्रांति कुशवाहा,दुर्गेश कुशवाहा,राशि अहिरवार,
रानी कुशवाहा,कल्पना अहिरवार,राधा,कामिनी कुशवाहा,छायादेवी कुशवाहा,राधिका अहिरवार ने प्रतिभाग किया।
फोटों कैप्सन-
01- भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हुई बहिनें