दूध डेयरी की गुल्लक से सन्नाटा ने चोरी किये सिक्के

ललितपुर। सीएमओ कार्यालय गेट पर मुख्य मार्ग किनारे स्थित श्रीकृष्ण बलराम दूध डेयरी पर गुरूवार की देर रात बदमाश ने काउण्टर से गुल्लक का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस प्रकरण में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है। पहले भी इसी दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है, लिहाजा इस बार बदमाश को सिक्के ही मिले थे। पुलिस ने दुकान संचालक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है। घुसयाना निवासी संग्राम सिंह ग्वाला ने बताया कि वह चन्द्रशेखर पार्क के पास दूध डेयरी संचालित करता है। बताया कि 7 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे जब वह दुकान पर पहुंचा तो पाया कि दुकान के बाहर रखे काउण्टर का लॉक टूटा हुआ है। उन्होंने गुल्लक खोलकर देखा तो उसमें रखे सिक्के गायब थे। दुकान में लगे सीसीटीवी की जांच करने पर पाया कि लक्ष्मीपुरा आजाद चौक निवासी सन्नाटा चोरी करते हुये नजर आया है। पुलिस ने संग्राम सिंह की तहरीर पर बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।