नगर इकाई की “हर घर तिरंगा” की कार्यशाला संपन्न

ललितपुर। भाजपा कार्यालय पर आज नगर इकाई की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि “हर घर तिरंगा यात्रा के विभिन्न रूप में आये कार्यक्रम में पार्टी के नगर के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहभागिता होने की की अपील की है”। मुख्य अतिथि के रूप में पंडित प्रदीप चौबे पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि “नगर की टीम को सेक्टर वाई सेक्टर, बूथ वाई बूथ पर झंडा रोहण होंगा”। नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर ने कहा कि “आगामी 12 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा (कुशकुटी मंदिर से लेकर सरदार पटेल की मूर्ति), 13 से 15 अगस्त को शहर की विभिन्न मूर्तियां पर साफ सफाई अभियान, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका का, 15 अगस्त को हमारा स्वतंत्रता दिवस भाजपा कार्यालय पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा”। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे सभी बूथ से लेकर नगर पदाधिकारी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग करने की अपील की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , नीतीश संज्ञा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, गजेन्द्र सिंह राजपूत पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा, डॉ.तेजस्व श्रीवास्तव नगर महामंत्री गण रोहित रावत, मनोज खटीक नगर उपाध्यक्ष अमन सोनी, आशीष हुण्डैत, राजेश डोडवानी, दीपक वैध सुजान सिंह कुशवाहा नगर मंत्री डा बालकिशन राजपूत , श्री मति ऋतु समाधियां रानी जहां, रामेश्वर पाल मीडिया प्रभारी, मनोज पंथ, समाधियां, वैभव गुप्ता ,राजीव राय, संजय अहिरवार सोशल मीडिया प्रभारी,करन कुशवाहा पार्षद, राजकुमार नामदेव,शकर चन्देल, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आशीष कौशिक, आरिफ खान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित रावत नगर महामंत्री ने किया।