चार पहिया वाहन की टक्कर से सफाईकर्मी घायल, हालत गंभीर

ललितपुर। कोतवाली अंतर्गत पड़ौरिया बाग के पास शुक्रवार की शाम तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को उपचार के लिए मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुयी है। मौके पर मौजूद एक युुुुुुुुुवक की शिनाख्त 39 वर्षीय पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र रमेश वर्मा निवासी मऊरानीपुर हाल निवासी ललितपुर के रूप में की। घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि घायल जिला पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। शुक्रवार को वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था, जैसे ही वह पड़ौरिया बाग के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रहे चार पहिया वाहन चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची, घायल की जेब में मिले 25 हजार रूपए एवं मोबाइल को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिए।