ललितपुर रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर यात्रियों की रही भीड़, जीआरपी एवं आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया चेकिंग अभियान

ललितपुर। रक्षाबंधन पर्व, आगामी त्यौहारों व स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जीआरपी आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत संदिग्ध लोगों पर नजर रखी गयी। वहीं बेगों को भी चैक किया गया। साथ ही साथ ट्रेनों में चेकिंग की गई।
झांसी रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर व थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक जीआरपी राजेश कुमार व आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अतुल कुमार शर्मा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम 8 बजे चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ी महामना एक्सप्रेस टे्रन के अंदर चेकिंग की गई। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। गेट पर बैठे यात्रियों को समझाया गया और उन्हें सुरक्षित यात्रा करने के लिए कहा गया। इस दौरान यात्रियों से अपील की गई, कि वह यात्रा के दौरान अपने सामान की स्वयं सुरक्षा रखें, अनजान लोगों से सावधान रहें। किसी भी लावारिस वस्तु के दिखने पर जीआरपी व आरपीएफ को सूचना दें। चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक जीआरपी योगेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक आरपीएफ बबलू मीणा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।