उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
करंट लगने से किसान की मौत, पिता को बचाने के दौरान बाल बाल बचा पुत्र

ललितपुर जिले के कोतवाली महरौनी अंतर्गत ग्राम सिंदवाहा में खेत पर बोर की मोटर चलाते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई ,वहीं पिता को बचाने के दौरान पुत्र भी बाल बाल बच गया ।
ग्राम सिंदवाहा निवासी 48 वर्षीय कमल कुमार नायक पुत्र सीताराम नायक शुक्रवार की देर शाम खेत पर गया हुआ था , जब वह बोर की मोटर चलाने लगा ,उसी दौरान उसे करंट लगा गया ,पितां की चीख सुनकर वहां मौजूद पुत्र मयंक ने किसी प्रकार पितां को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट से बाल बाल बच गया । किसी प्रकार पुत्र मयंक पितां को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों ने बताया कि मृतक किसान एक पुत्र व एक पुत्री है । वह खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था ।