एनआईसी कक्ष में शार्ट सर्किट से उठीं चिंगारी, कर्मचारियों की सगजता से आग पर पाया गया काबू

ललितपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एनआईसी में शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की वीडियो कॉफ्रेसिंग के दौरान उस समय हड़कम्प मच गया। जब अचानक एनआईसी कक्ष की एक खिड़की से धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते आग की चिंगारी निकलने लगीं। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जानकारी की तो पाया कि खिड़की से चिंगारी निकलने लगीं। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जानकारी की तो पाया कि खिड़की के बगल में लगे एडजस्ट फैन हिट के कारण जल रहा है। तत्काल विद्युता सप्लाई बंद करायी गयी। इसके बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी अमनदीप डुली व मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान एनआईसी कक्ष में शासन की महत्वपूर्ण वीडियो कॉफ्रिंसिग में शामिल थे। इसी दौरान कक्ष में धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया, धीरे धीरे आग की चिंगारी निकलने लगीं। जिलाधिकारी ने तत्काल कर्मचारियों को चिंगारी निकलने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने देखा। इसके बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।