उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटी घायल

ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घटवार से पाली की ओर जा रही एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र घटवार निवासी 32 वर्षीय जानकी पत्नी भागीरथ अपने भाई के साथ मायके जा रही थी। उनके साथ उनकी दो पुत्रियां भी थीं। रास्ते में अचानक मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे जानकी सड़क पर गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से जानकी को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसकी पुत्री को मामूली चोट आई, जिसका उपचार कर उसे घर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।