उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

जेल की दीवारों के पार बंधा प्यार का धागा, रक्षाबंधन पर छलक उठीं आंखें

ललितपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जिला कारागार का वातावरण भावनाओं और अपनत्व से भर गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में बहनें अपने जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं, वहीं जेल में बंद बहनों से भी उनके भाईयों ने रक्षा सूत्र बांधकर त्योहार की खुशियां साझा कीं।
राखी बांधते समय कई बहनों की आंखें नम हो गईं और भाई भी अपनी बहनों के साथ बीते पलों को याद कर भावुक हो उठे। त्योहार के इस विशेष मिलन में खुशियों के साथ-साथ जुदाई का दर्द भी झलक रहा था, लेकिन राखी के इस पवित्र बंधन ने सभी के दिलों को करीब ला दिया।
प्रभारी जेल अधीक्षक जीवन सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन बंदियों की स्पेशल मुलाकात कराई गई। भाई-बहनों की सुविधाजनक मुलाकात सुनिश्चित करने के लिए कारागार स्तर से विशेष इंतज़ाम किए गए। सबसे पहले उन माताओं और बहनों को मुलाकात का अवसर दिया गया जो अपने बंदी भाइयों से मिलने आई थीं।  इस अवसर पर बहनों को रक्षासूत्र, रोली-तिलक और सोहन पपड़ी भी प्रदान की गई।
वर्तमान में जिला कारागार में 350 पुरुष बंदी, 09 महिला बंदी और 18 किशोर निरुद्ध हैं। जिन भाइयों की बहनें किसी कारणवश मिलने नहीं आ सकीं, उनकी सूनी कलाइयों पर ब्रह्मकुमारी आश्रम की बहनों ने राखी बांधकर मिठाई खिलाई। जेल प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि किसी भी भाई या बहन को इस दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *