उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कोतवाली के सामने मिनी बस दुर्घटना से बची, ठेकेदार की लापरवाही उजागर

ललितपुर। शहर कोतवाली के सामने कंपनी बाग के पास शनिवार को एक मिनी बस बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बची। जानकारी के अनुसार, ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को साइड में खड़ा किया, तभी मिट्टी धंसने से बस का एक टायर गड्ढे में फंस गया। इस दौरान बस तीन पहियों पर टिकी रही। गनीमत रही कि उस समय बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान ठेकेदार ने गड्ढों को ठीक से नहीं भरा। इसी वजह से भारी वाहन इनके ऊपर से गुजरते समय धंस जाते हैं। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में ठेकेदार की लापरवाही को लेकर नाराजगी है और जल्द सुधार की मांग की जा रही है।