उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
स्टेशन रोड पर चोर का अनोखा चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बीती देर रात एक चोर ने बेहद अनोखे तरीके से चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। आरोपी ने पहचान और हरकतों को छिपाने के लिए दुकान के सामने एक बड़ा कपड़ा टांग दिया, ताकि उसकी गतिविधियों पर किसी की नजर न पड़े।
इसके बाद उसने शटर में लगे लॉक को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद वह ताला तोड़ने में असफल रहा। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का माहौल है।