नाराहट: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लव कुश जन्मोत्सव

कुशवाहा समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु श्री राम के बेटे लव कुश का जन्मोत्सव शिव मंदिर बरगौरा पर धूमधाम से मनाया गया । लव कुश का जन्म श्रवण मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था।
कार्यक्रम की शुरुआत लव कुश भगवान के पूजन अर्चन, सुंदर कांड पाठ के साथ की गई, तत्पश्चात जन्मोत्सव बधाई नृत्य , मौनिया नृत्य किया गया । समाज सुधार को ने अपने विचार व्यक्त किया तथा शिक्षा पर जोड़ दिया, तो वही कवि रवि कुशवाहा ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा दूर रहना चाहिए, नशा पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास के दरवाजे खुलते हैं बिना शिक्षा के व्यक्ति पशु समान है इसलिए सर पर छठ ना हो लेकिन बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर ।
,तुलसीराम , गौरी , भगवानदास , राजेश , ब्रजेश , वैनीप्रसाद , चंद्रभान , अजय , देवेंद्र , महेंद्र , रघुवीर , देव सिंह, खिलावन बाबू जी, एडवोकेट रोहित कुशवाहा ,रामलाल, चंदन, सुके माते, प्रमोद, देशराज, दयाराम, कल्लू, राजकुमार करिया,अरविंद, पप्पू, सुकनंदन, दुरजू, धनीराम, मनोहर, नीरज, गोपी, अशोक, हरिसिंह, प्रकाश, राम सिंह आदि मौजूद रहे मंच संचालन कवि रवि कुशवाहा ने किया।