रक्षाबंधन पर एसपी ललितपुर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण

ललितपुर। रक्षाबंधन पर्व पर सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने शनिवार को थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने व्यापारी, जनप्रतिनिधियों और आमजन से संवाद कर त्यौहार के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया तथा उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देकर आश्वस्त किया।
भ्रमण के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली ललितपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय और महिला हेल्प डेस्क का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और शहर में सतर्क निगरानी जारी रहेगी।