उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बरौदा स्वामी में अवैध खनन, रोकने पर मारपीट कर सरकारी कार्य में डाली बाधा

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम बरौदा स्वामी में अवैध खनन का मामला सामने आया है। वादी सुदीप कुमार खान, निरीक्षक ललितपुर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कैलाश पुत्र हरदास समेत अन्य लोगों ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अवैध खनन किया जा रहा था। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर खनन रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बताया कि यह खनन बिना अनुमति और निर्धारित सीमा से बाहर किया जा रहा था। पुलिस ने वादी की शिकायत पर धारा 352/121(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी।