जाखलौन में घर के सामने पहुंचा मगरमच्छ, रात भर चौकीदारी करती रही पुलिस, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ललितपुर। कस्बा जाखलौन में शुक्रवार की रात ग्रामीण के घर के पास पहुंच गया। जिससे हडक़म्प मच गया। रात में मगरमच्छ की देखभाली के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे। शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बेतवा नदी में छोड़ दिया, वहीं आशंका जताई जा रही है कि नाले के जरिए मगरमच्छ घर तक पहुंच गया होगा।
कस्बा जाखलौन के वार्ड नंबर चार निवासी सलीम चच्चा के मकान के सामने शुक्रवार की रात 10 बजे एक मगरमच्छ पहुंच गया। जब ग्रामीणों ने घर के सामने मगरमच्छ को देखा, तो हडक़म्प मच गया। उन्होंने पहले लाठी डंडों से भगाने की कोशिश की, किन्तु वह नहीं भागा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी। तो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और रात भर उसे देखते रहे। वन दरोगा हबीब खान, सिपाही अनूप कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर मगरगच्छ को पकड़ा और उसे बेतवा नदी में छोड़ दिया गया।
—————————————————-