उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
पाली: मन्दिर के महंत का थैला ले चुरा ले गए बदमाश

पाली । बीते ब्रहस्पतिवार को श्री नीलकंठेश्वर मार्ग स्थति हनुमान मंदिर के महंत का एक थैला बदमाश चुरा ले गए । मन्दिर के महंत ने बताया कि बीते ब्रहस्पतिवार को वह मन्दिर में ईश्वर नाम जप कर रहे थे इसी बीच कोई बदमाश किस्म का व्यक्ति यहां आया और मौका देख कुटिया में रखा थैला चुरा कर ले गया । थैले में पांच हजार रुपये करीब की नकदी व आवश्यक कागजात रखे थे । घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।