उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
खेत की टपरी में मिला किसान का शव, गांव में फैली सनसनी

ललितपुर। थाना तालबेहट क्षेत्र के ग्राम चुरावनी में 55 वर्षीय किसान का शव खेत पर बनी टपरी में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना तालबेहट क्षेत्र के ग्राम चुरावनी निवासी 55 वर्षीय राम किशन पुत्र सुनके राजपूत बीती रात करीब 9 बजे अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत गए थे। सुबह तक घर न लौटने पर उनका बेटा सचिन उन्हें देखने खेत पहुंचा, जहां टपरी में लेटे पिता को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। उसने तुरंत परिवारजनों और ग्राम प्रधान गेंदालाल को सूचना दी।
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि किसान की अज्ञात कारणों से मौत हो चुकी है। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।