उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम भडरऊ में सड़क हादसे में 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। घर का सामान लेने निकले युवक को शीतला माता मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम भडरऊ निवासी राजू पुत्र कुन्दन सहरिया रविवार को पैदल खितवांस जा रहा था। रास्ते में शीतला माता मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे महरौनी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
गांव के निवासी गिन्नी राजा ने बताया कि मृतक मजदूरी करता था और पांच भाइयों व एक बहन में चौथे नंबर पर था। उसके चार बेटियां और दो बेटे हैं।