किराना दुकानदार ने महिला से की मारपीट, तोड़फोड़ और दी धमकी

ललितपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के सुरई घाट कॉलोनी में एक किराना दुकान पर सामान लेने आए युवक ने पैसे मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ की। पीड़िता कुसुम लता पत्नी सनील राठौर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब 8:30 बजे एक युवक कोतवाली के मोहल्ला सुरई घाट काशीराम आवासीय कॉलनी ब्लॉक नंबर 17, चौथी मंजिल निवासी उनकी दुकान पर आया और किराने का सामान लिया। पैसे मांगने पर वह भड़क गया और धमकी देते हुए कहा कि दुकान बंद कर लो, आग लगा देंगे।
आरोपी ने दुकान का कांच तोड़ दिया, घर के गेट में लात मारकर अंदर घुस आया, धक्का-मुक्की कर मारपीट की और दुकान का सामान फेंक दिया। गेट का कांच भी तोड़ दिया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी पहले भी कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।