उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
सोशल मीडिया के लिए मौत से खेल रहे नाबालिग, तालाब में लगा रहे खतरनाक छलांग

ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के बरौदा डांग में नाबालिग बच्चों द्वारा सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालकर तालाब में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। अधिक वर्षा के कारण सिंचाई विभाग का यह तालाब लबालब भरा हुआ है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बिना जान की परवाह किए मौत की छलांग लगाने वाले इन बच्चों में रील बनाने का जुनून इस कदर हावी है कि वे लगातार जोखिम भरे स्टंट कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।