उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
शराब के नशे में पुत्र ने पिता की हत्या,थाना गिरार के ग्राम हीरापुर सुनोनी का मामला

मडावरा के थाना गिरार के ग्राम हीरापुर सलोनी में देर शाम पति-पत्नी में विवाद हो रहा था तभी शराबी पुत्र गुंचा कुशवाहा ने पिता को लाठी से मारपीट कर दी जिस से मृतक गोरेलाल कुशवाहा उर्म 65 वर्ष की मौत हो गई,गांव बालो ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।