उत्तर प्रदेशराज्यराशिफल
आजादी के अमृत महोत्सव पर नगर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

ललितपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस प्रशासन की ओर से मंगलवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के पर्यवेक्षण में आयोजित इस यात्रा में सैकड़ों पुलिसकर्मी शामिल हुए। हाथों में तिरंगा थामे पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति के नारों से नगर की गलियों को गूंजा दिया। यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश फैलाना रहा।