उत्तर प्रदेशक्राइमधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
पुत्री ने किया प्रेम विवाह तो पिता ने की श्रद्धांजलि सभा, जैन समाज के वरिष्ठजन रहे मौजूद

ललितपुर। कस्बा मडावरा के विद्याविहार में जैन समाज के लोगों ने एक विशेष शोक सभा का आयोजन किया। यह सभा उस घटना के उपरांत आयोजित की गई जिसमें जैन समाज की एक युवती ने अन्य जाति के युवक से विवाह कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, इस विवाह को लेकर समाज में असहमति और दुख प्रकट किया गया। शोक सभा में जैन समाज के वरिष्ठजन, महिला मंडल और युवा सदस्य मौजूद रहे। वक्ताओं ने समाज की परंपराओं, रीति-रिवाजों और संस्कारों को बनाए रखने पर जोर दिया।
सभा के अंत में समाज के सदस्यों ने आपसी एकजुटता बनाए रखने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए संवाद एवं जागरूकता बढ़ाने का निर्णय लिया।