फर्जी नियुक्ति के नाम पर 1.5 लाख की ठगी, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। कोतवाली पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता जयकुमार पाल निवासी मोहल्ला रामनगर ने तहरीर में बताया कि उनके पिता आनंद कुमार को डा.पंकज पुरोहित (पुत्र रामगुलाम, निवासी ग्राम खितवांस, थाना महरौनी) ने आश्वासन दिया था कि वह उनके दो बेटों को मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवा देंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपये की मांग की गई थी। आरोप है कि 3 मार्च 2024 को जयकुमार पाल ने 1.50 लाख रुपये नगद डा.पंकज पुरोहित को दिए, शेष राशि नियुक्ति के समय देने की बात हुई। भुगतान का वीडियो भी उनके पास मौजूद है। लेकिन कई बार पैसे वापस मांगने पर भी आरोपी टालमटोल करता रहा और रकम नहीं लौटाई। 11 अगस्त 2025 को पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (ठगी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले की जांच उपनिरीक्षक मंसूर अंसारी को सौंपी गई है।