खेत में सांप के काटने से महिला की मौत

ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झरकौन में रक्षाबंधन पर्व पर मायके आई एक महिला की खेत में सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि महिला खेत में गुड़ाई कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम झरकौन निवासी 35 वर्षीय प्रेमवती पत्नी राकेश रक्षाबंधन के अवसर पर तीन दिन पूर्व अपने मायके ग्राम चढ़रऊ आई थीं। कल सुबह प्रेमवती अपने सात वर्षीय बेटे शंकर के साथ खेत पर गई थीं। कुछ देर बाद शंकर घर लौट आया और परिजनों को बताया कि उसकी मां खेत में गिर गई हैं और किसी कीड़े ने काट लिया है।
परिजन तत्काल खेत पर पहुंचे, जहां प्रेमवती अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विरधा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के चचेरे भाई राम राजा ने बताया कि प्रेमवती की मौत सांप के काटने से हुई है। उन्होंने बताया कि वह सुबह खेत में मक्का की फसल में गुड़ाई करने गई थीं। मृतका अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों को छोड़ गई हैं। घटना से परिवार और गांव में शोक की लहर है।