हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गयी तिरंगा यात्रा

ललितपुर: नगर के रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. केशव देव ने महाविद्यालय में राष्ट्रध्वज लगाकर किया| इसके पश्चात राष्ट्रगान एवं ध्वज गीत विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा का गायन किया गया। इसी क्रम में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें कांशीराम कॉलोनी में जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान में नारे लगाकर जागरूक किया गया| रैली के दौरान प्राचार्य महोदय ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को ध्वज वितरित कर प्रेरित किया
कार्यक्रम में डॉ. अर्चना सुरोठिया, डॉ . डी के साहू, श्रीमती अनुराधा, श्री नजम उल रफी, डॉ. विजेंद्र सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ. स्वीकृति, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री अमित कुमार, छोटेलाल, आकिब, बलराम आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रीतेश कुमार खरे ने सभी का आभार व्यक्त किया|