धूमधाम से मनायी गयी राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयन्ती, 387वीं जन्म जयन्ती पर हुये विविध आयोजन, मेधावी छात्र-छात्राओं व समाजसेवियों का हुआ सम्मान

ललितपुर। जिला राठौर समाज के तत्वाधान में वीर शिरोमणि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जन्म जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। डा.भीमराव अम्बेड़कर पार्क के पीछे स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित 387वीं जन्म जयन्ती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत, विशिष्ट अतिथि हरीओम निरंजन व भाजपा नगराध्यक्ष भगतसिंह राठौर शामिल हुये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब (रजि.) अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने की। इस दौरान वृहद स्तर पर वाहन रैली का भी आयोजन किया गया, जो कि मैरिज गार्डन से शुरू होकर डा.अम्बेड़कर चौराहा से इलाइट, रामनगर, वंशीपुरा, बड़ापुरा होते हुये पुन: गार्डन पहुंची। तदोपरान्त झण्डा रोहण किया गया। आयोजन में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान अंगदान करने वाले दम्पत्ति देवगढ़ रोड निवासी सुमन राठौर पत्नी मनोज राठौर, हरदयाल राठौर गुरु को समाज द्वारा मंच से सम्मानित किया गया। इस दौरान कंछेदीलाल राठौर, मनोज राठौर, अरविन्द राठौर, अशोक राठौर, विनोद राठौर मुनीम, रविशंकर राठौर, चन्द्रशेखर राठौर, राजकुमार राठौर, अमरसिंह राठौर, सुन्दर सिंह राठौर, फूलचंद्र राठौर, रामबाबू राठौर, मीडिया प्रभारी प्रवीण राठौर शिब्बू, अनिल राठौर, बनवारीलाल राठौर, भगवत नारायण, वृन्दावन लाल, कैलाश नारायण, रमेशकुमार, सुरेन्द्र कुमार राठौर, रामसिंह राठौर, नरेन्द्र राठौर, आकाश सिंह राठौर, निर्मल सिंह राठौर, इंजी.अरविन्द राठौर, पार्षद जितेन्द्र राठौर, सोनू सिंह राठौर, संतोष राठौर, रवि राठौर, राजीव राठौर, उमाशंकर राठौर, मनोज राठौर, रमेशचंद्र राठौर, शिवशंकर राठौर, सुरेन्द्र राठौर, रज्जूलाल राठौर, सोनू सिंह राठौर के अलावा अनेकों सजातीय बंधु मौजूद रहे।