तालबेहट पुलिस की बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी लुटेरे को दबोचा

ललितपुर। थाना तालबेहट पुलिस ने लूट की वारदात में वांछित 50,000 रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में कस दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल के पर्यवेक्षण में संचालित विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त राज अहिरवार पुत्र रानी उर्फ रामभरोसे अहिरवार, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी बाजना, थाना रक्शा, जिला झांसी, थाना तालबेहट में पंजीकृत मुकदमा धारा 309(4)/317 बीएनएस में वांछित था। आरोपी को विगत गुरुवार को हाईवे पर स्थित ग्राम खांदी से दबोचा गया।
गौरतलब है कि इस मामले में इससे पहले आरोपी सोनू अहिरवार और राजेश उर्फ राजपाल अहिरवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया जा चुका था।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक बलराम शर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रम विशाल द्विवेदी, शीलेन्द्र भदौरिया, योगेश चौहान एवं कांस्टेबल शिवम तिवारी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।