जहरीले कीड़े के काटने से 9वीं के छात्र की मौत

ललितपुर। जाखलौन थाना अंतर्गत ग्राम जहाजपुर में जहरीले कीड़े के काटने से छात्र की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन छात्र को मेडिकल कालेज लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम जहाजपुर निवासी 16 वर्षीय अमन पुत्र संतोष को गुरूवार की रात सोते समय एक जहरीले कीड़े ने काट लिया, कीड़े के काटने की बात अमन ने अपने परिजनों को बताई। जिसमें बाद परिजन उसे तत्काल मेडिकल कालेज ललितपुर लाए। रास्ते में उसकी हालत बिगड़ने लगी। मेडीकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। अमन की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताया गया है कि अमन इस वर्ष कक्षा 9 वीं में आया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।