स्वतंत्रता दिवस पर भी बेची गई शराब, वीडियो हुआ वायरल

राष्ट्रीय पर्व पर कानून की धज्जियां,
सौजना क्षेत्र की अंग्रेजी कंपोजिट दुकान पर बंदी के दिन भी बिक्री
ललितपुर। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर, जब पूरे देश में अमन, एकता और देशभक्ति का माहौल होता है, वहीं महरौनी क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक की सरकारी व्यवस्था को धता बताते हुए खुलेआम शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है । सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने इस पूरे मामले को उजागर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वीडियो सौजना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान पर 15 अगस्त के दिन, जो कि सरकारी बंदी का दिन होता है, न केवल शराब बेची गई, बल्कि उसे ओवर रेट पर भी ग्राहकों को परोसा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की अवैध बिक्री न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सामाजिक माहौल पर भी नकारात्मक असर डालती है। वहीं, इस घटना ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन वायरल वीडियो पर अभी तक किसी जिम्मेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई की खबर नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि बंदी के दिनों में ऐसी बिक्री आम बात हो चुकी है।