उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कार की टक्कर से बाइक चालक घायल

ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर अंतर्गत नौगांव निवासी सत्येन्द्र कुमार वर्मा पुत्र रमेशचंद्र वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 8 अगस्त को उसके बड़े भाई पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार जो कि ब्लाक जखौरा व हाल निवासी चांदमारी पर हीरो स्पलेण्डर मोटर साइकिल संख्या एम.पी.16 जेड.सी. 8735 से जा रहा था। तभी चार पहिया वाहन वाहन संख्या एम.पी.09 सी.डब्ल्यु. 2737 से पड़ौरिया बाग के सामने रोड पर भिड़न्त हो गयी। इससे उसका भाई गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। पीडि़त के अनुसार उसके भाई का उपचार झांसी में आईसीयू में इलाज चल रहा है। पीडि़त की तहरीर पर उक्त वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (बी), 324 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।