घर में अकेली महिला ने फांसी लगाकर दी जान

ललितपुर। थाना तालबेहट क्षेत्र के ग्राम तेरई फाटक में शनिवार को एक महिला ने घर के अंदर म्यारी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,थाना तालबेहट क्षेत्र के ग्राम तेरई फाटक निवासी 25 वर्षीय आशा पत्नी धर्मेन्द्र की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व हुई थीं उसका मायका ग्राम नयाखेरा था। शनिवार को उसका पति मोटरसाइकिल शोरूम में ड्यूटी पर गया था और ससुर मुन्नालाल खेतपर किसी कार्य में व्यस्त थे। आशा ने सुबह ससुर को चाय-नाश्ता कराकर खेत भेज दिया था, इसके बाद घर पर अकेली रह गई। इसी दौरान उसने म्यारी से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।घटना का पता तब चला जब उसकी छोटी पुत्री घर आई और मां को फांसी पर लटका देखा। बच्ची के रोने-चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ससुर ने बताया कि उसकी एक पुत्री व एक पुत्र है।