बहू ने पति को तेजाब पिलाया, हालत गंभीर

ललितपुर। पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बहू पर अपने ही पति को तेजाब पिलाने का आरोप लगा है। घटना में पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वादी निवासी थाना कोतवाली रामराजा मंदिर के पास, लक्ष्मीपुरा तारादेवी पत्नी महेश कुमार माहौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहू आशा माहौर पुत्री बाबूलाल माहौर, निवासी लक्कड़ खाना, लता टेंट हाउस के पास मुंशीओं का मोहल्ला, ग्वालियर, म.प्र. आए दिन उनके बेटे राजेन्द्र कुमार माहौर 45 बर्ष से विवाद करती रहती है तथा उसके अन्य लोगों से अवैध संबंध भी हैं।
आरोप है कि विगत 16 की रात करीब 12 बजे बहू आशा माहौर ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके पुत्र राजेन्द्र कुमार को तेजाब पिला दिया। इससे उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ललितपुर लेकर पहुँचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी रेफर कर दिया। झांसी से भी हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर भेजा गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है। पुलिस ने वादी की तहरीर पर आरोपियों बहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 124(1) में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।