इलाज कराने झांसी गये युवक के घर चोरी

ललितपुर। तालबेहट क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमालपुर निवासी मनीराम पुत्र भैयालाल ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह अपना ऑपरेशन कराने के लिए झांसी अस्पताल में बीते 27 जून को भर्ती किया था। बीती 7 अगस्त को जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर के बक्से का कुण्उा टूटा मिला, जिसे खोलकर देखा कि चांदी की पायल, चांदी की करधौनी, चांदी का गुच्छा, सोने की अंगूठी व अन्य जेवरात गायब मिला था, उसने परिजनों से जानकारी की तो उसे कुछ पता नहीं चला। अधिक जानकारी करने पर पाया कि गांव के लोगों ने बताया कि ग्राम जमालपुर निवासी कमलेश उर्फ चंचल पुत्र स्वामी प्रसाद कुशवाहा, थाना बार के ग्राम डुलावन निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र सुकई कुशवाहा ने चोरी के जेवरात सुनार के पास बेचा। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।