उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

खड़ोवरा गांव में दो पक्षों में धारदार हथियार से झगड़ा

 

पुलिस ने दोनों पक्षों पर दर्ज की एफआईआर

ललितपुर। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम खड़ोवरा में बीते शनिवार रात को दो पक्षों में जोरदार विवाद हो गया। इस झगड़े में धारदार हथियारों से हमला करने और जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। इस प्रकरण में खड़ोवरा निवासी रघुवीर शरण पुत्र रोशनलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात करीब 8 बजे वह घर के पास दुकान पर बैठा था, तभी रामसेवक, रोशनलाल को बेवजह गालियां देने लगा। विरोध करने पर रामसेवक पुत्र निरपत, रविन्द्र पुत्र शरमन, शरमन पुत्र निरपत, राजेन्द्र पुत्र रामसेवक, राजवीर पुत्र रामसेवक व सिमिरिया निवासी दामाद विकास ने अपने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ एकराय होकर आये और मारपीट करने लगा। शोरगुल सुनकर विनीता, उर्मिला, रोशन, लाड़कुंवर, सोनी इत्यादि एकराय होकर आये और गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगा व धारदार हथियार व अन्य हथियारों से मारपीट कर दी, जिससे महिलाएं घायल हो गयी। आरोप है कि रघुवीर व छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कमरे में जान बचाकर भाग गया। पूरे घटनाक्रम का रिकॉर्डिंग वीडियो के रूप में मौजूद है। आरोप है कि मंगलसूत्र था जो कि विवाद में कहीं गिर गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 352, 115 (2), 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। दूसरे पक्ष की ओर से रामसेवक अहिरवार पुत्र निरपत अहिरवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि करीब दो माह पहले एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी, जिस कारण रोशन के परिजनों को पुलिस ने पकड़ा था। बताया कि इसी बात को लेकर उक्त लोगों ने रोशन पुत्र गरीबा, रघुवीर पुत्र रोशनलाल, बलवीर पुत्र रोशन, सोनी पुत्र गरीबा से कहने लगा कि परिवार के सदस्य के कारण उसके परिजन जेल चले गये। इसी बात को लेकर मारपीट कर दी। आरोप है कि उक्त लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर बीएनएस की धारा 352, 115 (2) व 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *