उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
मडावरा सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ आशा बहुओं ने खोला मोर्चा, बैठीं धरने पर

ललितपुर। मड़ावरा ब्लॉक में कार्यरत आशा बहु व संगनी दर्जनों की संख्या में सीएचसी मड़ावरा के अधीक्षक व बीसीपीएम की मनमानी कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर अस्पताल के गेट पर बैठकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान मंडावरा ब्लाक अध्यक्ष कविता पस्तोर ने बताया कि सीएचसी मडावरा में अधीक्षक की मनमानी से आशा बहुएं अपना काम नहीं कर पा रहीं हैं। उनके कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर उन्हें परेशान किया जाता है। उन्होंने अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।इस दौरान अनेक आशा बहुएं मौजूद रहीं।