उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अवैध बालू के ट्रैक्टर का पीछा करते रहे एसडीएम, ट्रैक्टर चालक ने चलते ट्रेक्टर से गिराई बालू

तालबेहट: राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ककडारी नहर के पास एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, तालबेहट के एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने अवैध बालू से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है। इस घटना से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर, एसडीएम भूपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ हाइवे 44 पर निकल रहे थे तभी रास्ते में ककडारी नहर के पास जब उन्होंने ट्रैक्टर को रोका तो ट्रैक्टर चालक ने चलते ट्रैक्टर से ट्राली का जैक उठाकर बालू हाईवे पर खाली कर दी, जिसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, और एसडीएम ने जब जांच की, तो पता चला कि इसमें भरी हुई बालू अवैध रूप से खनन की गई थी और इसके पास कोई वैध कागजात नहीं थे।
एसडीएम ने तुरंत ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है।