उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
तेज रफ्तार बाइक से दो लोग गंभीर रूप से घायल

जिला ललितपुर के बानपुर रोड बिरारी के पास एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोग जिला ललितपुर से वापस अपने गांव बानौनी जा रहे थे । तभी बिरारी के पास एक पैदल व्यक्ति को बचाने के चक्कर में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दोपहर 12:30 का है। जिसमें शंकर यादव पुत्र जहर सिंह 30 वर्ष व ऊदल पुत्र प्रेम सिंह 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय जिला प्रभारी 108 एम्बुलेंस सुमित पाल क्षेत्र में भ्रमण पर निकले सामने हादसे को देख तत्काल इमर्जेंसी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए मरीजों को सुरक्षित स्थान पर लिटाकर तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाकर गंभीर घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल सुरक्षित पहुंचाया। और समय पर घायलों को एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार भी दिलाया।