उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महिला ने लगाया अभद्रता कर मारपीट करने का आरोप

ललितपुर। थाना बार अंतर्गत ग्राम गढिय़ा में रहने वाली रानी पत्नी रामचंद्र अहिरवार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 17 अगस्त को शाम करीब 6.30 बजे को वह अपने घर में सफाई कर रही थी। उसी समय गांव में रहने वाला दिपू यादव पुत्र ठाकुरदास यादव आया और गालियां देने लगा। विरोध करने पर दिपू यादव ने उसके साथ अभद्रता की। चीखने-चिल्लाने पर उसके पति रामचंद्र व जेठ मुकेश मौके पर आ पहुंचे, जिन्होंने दिपू यादव को ललकारा तो दिपू यादव जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी दी और भाग गया। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने दिपू यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 75 (2), 352, 351 (3) व एस.सी.एस.टी. एक्ट की धारा 3 (2)(व्ही.ए.) , 3(1)(द), 3 (1) (घ) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।