उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लापरवाही:स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल

ललितपुर। क्लास में पढ़ाई के दौरान सभी छात्र छात्राएं कक्षा में बैठे हुए थे, इसी दौरान अचानक छत के प्लास्टर के टुकड़े नीचे गिर गए । प्लास्टर के टुकड़े छात्रा के सर से टकराए। जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोटे आयीं। चोट लगने पर छात्रा चिल्लाई और रोने लगी। घटना के बाद बच्चे के पिता को बुलवाया। तत्काल उसे अस्पताल लाया गया।
महरौनी विकास खंड के ग्राम पंचायत पथराई में स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया।प्राथमिक विद्यालय में छत से प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय मासूम छात्रा घायल हो गयी। बताया गया है कि गांव के निवासी महिपाल राजा की पुत्री माही राजा कक्षा तीन में पढ़ती है। इस घटना को लेकर अभिभावकों ने रोष जताया है