खेत से लौटे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोगरा कला में 35 वर्षीय किसान की अचानक मौत से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक खेत से फसल देखकर लौटने के बाद दरवाजे पर बैठा था, तभी उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोगरा कला निवासी 35 वर्षीय सोनू राजा पुत्र वावू राजा मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे खेत पर फसल देखने गया था। करीब 3 बजे वह घर लौटा और दरवाजे पर बैठ गया। देर तक उसकी कोई गतिविधि न होने पर पड़ोसी ने उसके चचेरे भाई जयसवंत को फोन पर सूचना दी। जयसवंत उस समय ललितपुर में था, उसने अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और गांव में ही एक प्राइवेट डॉक्टर को बुलाया, लेकिन डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। चचेरे भाई जयसवंत ने बताया कि मृतक खेती-किसानी का कार्य करता था और उसके परिवार में पत्नी व एक पुत्र है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।