उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

 

ललितपुर। कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर एक विशेष समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसपर करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी कोतवाली व साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार थाना साइबर क्राइम पर वादी की तहरीर पर आरोपी पवन 18 वर्ष और संजय 19 वर्ष पुत्रगण प्रकाश निवासी रघुनाथपुरा थाना कोतवाली को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर क्षत्रिय समाज के खिलाफ गाली-गलौज व आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर धारा 352 बीएनएस व 66C/67 आईटी एक्ट में पंजीकृत किया गया। साइबर क्राइम थाना की टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम ने दोनों आरोपितों को बीते मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *