आकाशीय बिजली की चपेट में आए किसान की मौत, गांव में छाया मातम

ललितपुर। थाना बालाबेहट ग्राम महोली में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत पर मवेशी चराने गए 61 वर्षीय किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बालाबेहट ग्राम महोली निवासी 61 वर्षीय श्रीचंद कुशवाहा पुत्र मोतीलाल कुशवाहा रोजाना की तरह अपनी भैंस चराने के लिए खेत पर बीती शाम गए थे। इस दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। बिजली की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब सुबह परिजन उनकी खोज में खेत पर गए। तो वह खेत पर पेड़ के नीचे मृत मिला। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। उनकी असामयिक मृत्यु ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।