आचार्य विद्यासागर महाराज पर अभद्र टिप्पणी से जैन समाज में पनपा रोष, सड़क पर उतरी जैन समाज, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। आचार्य विधा सागर जी महाराज एवं आचार्य समय सागर महाराज पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला ने अभद्र टिप्पणी की है। जिसको लेकर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। गुरूवार को जैन समाज की एक बैठक हुई, बाद में सभी श्री वर्णी जैन चौराहे से महिलाएं एवं पुरूष हाथों में तख्तियां एवं गलत बयानबाज़ी करने वाली महिला के चित्र पर चप्पलें मारते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने बताया कि हम अपने भगवानों एवं गुरूओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी इस कृत्य में शामिल है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा जैन समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं स्थानीय प्रशासन की होगी। इस दौरान करीब दो सैकड़ा से अधिक जैन समाज की महिलाएं एवं पुरूष मौजूद रहे।