व्यवसाय
पेटीएम पेमेंट बैंक और पेटीएम के बीच कई इंटर-कंपनी समझौते खत्म
पेटीएम और इसकी पेमेंट बैंक यूनिट के बीच कई इंटर-कंपनी समझौतों को खत्म करने का फैसला किया है. शुक्रवार को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने बयान जारी कर ये बताया है.
कंपनी का कहना है कि पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए काम करने वाले लोग इस प्रक्रिया को आसान करने पर सहमत हो गए हैं. पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के 51 फ़ीसदी हिस्सेदारी के मालिक हैं. बीते दिनों उन्होंने पेमेंट बैंक के ग़ैर-कार्यकारी अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दिया था.
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक का पूरी तरह ऑपरेशन बंद करने के लिए कंपनी को 15 मार्च तक का समय दिया है. सेंट्रल बैंक ने कहा था कि अपनी गहन जांच में उन्होंने पाया की पेटीएम पेमेंट बैंक ने बार बार नियमों का उल्लंघन किया.