खेत में चारा कटने गई महिला की करंट लगने से मौत

ललितपुर। थाना मड़ावरा के मोहल्ला नोकापुरा में बृहस्पतिवार की शाम खेत पर चारा काटने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,थाना मड़ावरा के मोहल्ला नोकापुरा निवासी 32 वर्षीय विनीता पत्नी सरमन कुशवाहा शाम खेत पर चारा काट कर घर लौटते समय वहां लगी तारबाड़ी को छू गई। उस समय उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। करंट की चपेट में आते ही वह जमीन पर गिरकर अचेत हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जर्जर बिजली लाइन बनी हादसों की वजह
मृतका के जेठ कोमल कुशवाहा ने बताया कि गांव के खेतों के ऊपर से गिरार फीडर की 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजरती है, जो काफी जर्जर हालत में है। कई स्थानों पर तार खेतों में खड़े पेड़ों की डालियों से टकराते हैं, जिससे आए दिन चिंगारियां निकलती रहती हैं। इन्हीं तारों से पेड़ों के जरिए जमीन पर करंट फैलने से हादसा हुआ।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
विनीता सीमांत किसान परिवार से थीं। उनके पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिवार गहरे शोक में डूब गया है। मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई है।